¡Sorpréndeme!

Gauahar Khan Father Demise: Zaid Darbar ने ससुर के लिए कही थी ये बड़ी बात | Boldsky

2021-03-05 40 Dailymotion

अभिनेता गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया। इस खबर को अभिनेता की दोस्त प्रीति सिमोन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सभी को परिवार को ताकत और प्यार भेजने के लिए कहा गया।गौहर के पति ज़ैद दरबार ने भी एक पोस्ट करके प्रशंसकों से अपने ससुर को अपनी प्रार्थना में रखने के लिए कहा। जैसे ही यह खबर सामने आई, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए प्रीति के पोस्ट को लाइक किया।

#Gauharkhanfatherdemise #Zaiddarbar